जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार को मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष में गुरुवार तक 253 करोड़ 97 लाख रुपये से अधिक की सहायता राशि प्राप्त हुई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस सहयोग के लिए सभी दानदाताओं, भामाशाहों और संस्थाओं को धन्यवाद दिया है.
जयपुर निवासी त्रिलोक चन्द मखीजा की ओर से कोविड-19 राहत कोष में 5 लाख 11 हजार रुपए, अनिता कपूर की ओर से 5 लाख, अरूण कपूर और रीता कपूर की ओर से 1 लाख, भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से प्रदेशाध्यक्ष रामसहाय बाजिया ने 1 लाख 51 हजार रूपये की राशि जमा कराई है.