जयपुर: जयपुर रसद विभाग(Jaipur Logistics Department) प्रथम के कार्यालय में बुधवार सुबह बंदरों ने जमकर उत्पात मचाया. कार्यालय की एक 'खामी' का फायदा उठाया और अपने मंसूबों को पूरा कर लिया. मौके पर मौजूद एक एडवोकेट ने वीडियो बनाया और अब सोशल मीडिया पर इसे देखा जा रहा है. वहीं, दफ्तर अहम फाइलों का बुरा हश्र देख परेशान है.
बड़ी खामी का Gang Of Monkeys ने उठाया फायदा
दरअसल, कार्यालय के एक कमरे की खिड़की में कांच नहीं है. यही वजह है कि ये बिन बुलाए मेहमान यानी कुछ बंदर कमरे में घुस गए. घुसे ही नहीं हुड़दंग भी मचा दिया. महत्वपूर्ण फाइलों को फाड़ कर नीचे गिरा दिया.इस गैंग की सारी बदमाशी कैमरे ने कैद कर ली.
कर्मचारियों ने देखा तो होश फाख्ता हो गए
जयपुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार सुबह सफाई कर्मचारी सफाई करने पहुंचे इस दौरान जयपुर जिला रसद विभाग के एक कमरे में कुछ बंदर खिड़की में से फाइलें निकालकर और उन्हें फाड़ कर नीचे फेंक रहे थे. इन कर्मचारियों ने लाठी से बंदरों को भगाने की भी कोशिश की लेकिन बंदा टस से मस नहीं हुए और वही फाइलों को निकाल कर बाहर फेंकते रहे.