राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान : निकाय चुनाव मतगणना के बाद 12 जिलों से हटी आचार सहिंता...निर्वाचन अधिकारियों के ट्रांसफर पर अब भी रोक

प्रदेश में 12 जिले के नगर निकाय चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद अब आदर्श आचार संहिता को हटा दिया गया है. जिसको लेकर सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्र गुप्ता ने आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि, अभी भी निर्वाचन अधिकारियों के तबादलों पर रोक जारी है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें,Body election vote counting
निकाय चुनाव मतगणना के बाद 12 जिलों बाद हटी आचार सहिंता

By

Published : Dec 14, 2020, 9:26 PM IST

जयपुर.प्रदेश के 12 जिले के नगर निकाय चुनाव का परिणाम जारी होने के बाद आदर्श आचार संहिता हट गई है. इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्र गुप्ता ने आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि अभी भी निर्वाचन अधिकारियों के तबादलों पर रोक रहेगी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्र गुप्ता की ओर से जारी की गई आदेश में बताया गया है कि अलवर, बारां, करौली, दौसा, भरतपुर, जयपुर, धौलपुर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, सिरोही जिले में 7 नवंबर और 12 नवंबर को कुल 50 नगर निकायों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई थी. इसके बाद सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी, तब से जिले में ट्रांसफर पोस्टिंग और इलाकों में जनप्रतिनिधि की ओर से सरकारी खर्च पर कराए जाने वाले कार्य बंद कर दिए गए थे.

पढ़ें-मुख्य सचिव के निर्देशों पर सभी विभागों में फाइलों की होगी ई-ट्रैकिंग

ऐसे में इन 12 जिलों में 11 दिसंबर को मतदान हुआ और 13 दिसंबर को मतगणना हुई. मतगणना प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने इन 12 जिलों में लगी आचार संहिता को हटा दिया है. आदर्श आचार संहिता हटने के साथ ही अब तबादलों और विकास कार्यों पर भी लगा प्रतिबंध हट गया है. हालांकि इन जिलों के निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, नगर निकायों के रिटर्निंग अधिकारी के स्थानांतरण उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन की समाप्ति तक नहीं की जा सकेगी. उपाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही इन सभी निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के तबादलों पर लगा प्रतिबंध समाप्त हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details