जयपुर.प्रदेश के 12 जिले के नगर निकाय चुनाव का परिणाम जारी होने के बाद आदर्श आचार संहिता हट गई है. इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्र गुप्ता ने आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि अभी भी निर्वाचन अधिकारियों के तबादलों पर रोक रहेगी.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्र गुप्ता की ओर से जारी की गई आदेश में बताया गया है कि अलवर, बारां, करौली, दौसा, भरतपुर, जयपुर, धौलपुर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, सिरोही जिले में 7 नवंबर और 12 नवंबर को कुल 50 नगर निकायों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई थी. इसके बाद सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी, तब से जिले में ट्रांसफर पोस्टिंग और इलाकों में जनप्रतिनिधि की ओर से सरकारी खर्च पर कराए जाने वाले कार्य बंद कर दिए गए थे.