जयपुर.प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट के कार्गो एरिया पर गुरुवार को आतंकी हमले होने की सूचना मिली. जिसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल बन गया. कार्गो एरिया के स्टाफ को आतंकवादियों की ओर से बंधक बनाने की सूचना जयपुर एयरपोर्ट पर फैल गई.
पढ़ेंःकर्जे में डूबे विनोद ने ही रची थी लूट की झूठी कहानी...पूछताछ में बोला उधारी मांगने वाले कर रहे थे परेशान
जिसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूदा यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया. यात्री इधर उधर भागने लगे. हालांकि सूचना के बाद सीआईएसएफ के जवान जयपुर एयरपोर्ट के कार्गो एरिया पर पहुंचे और वहां पर मौका मुआयना भी किया.
बता दें कि CISF के सुरक्षा जवानों ने भी एक सुरक्षा घेरा बना लिया था. जहां आतंकवादियों को ढेर करने की प्लानिंग को इंप्लीमेंट भी किया गया था. दरअसल सीआईएसएफ की ओर से मिलकर जयपुर एयरपोर्ट के कार्गो एरिया पर यह मॉक ड्रिल की गई थी. मॉक ड्रिल के अंतर्गत सीआईएसफ के सीनियर कमांडेंट आईपी सिंह और असिस्टेंट कमांडेंट सहित एटीएस के आला अधिकारी भी जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद थे. हालांकि बाद में सीआईएसएफ की ओर से ही यात्रियों को इस बारे में सूचना दी गई. यह सीआईएसएफ की ओर से जयपुर एयरपोर्ट पर आतंकी हमले को देखते हुए कार्गो एरिया पर मॉक ड्रिल की गई थी.
पढ़ेंःSpecial : पायलट के फील्ड दौरों से बढ़ी राजस्थान की सियासी हलचल, विधायकों की दूरी लेकिन जनता का जबरदस्त समर्थन
जब यात्रियों को इस बात की सूचना दी गई तो उन्होंने भी चैन की सांस ली. जयपुर एयरपोर्ट पर कई बार आतंकवादियों की तरफ से धमकियां दी जा चुकी है. जिसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिए मौजूद सीआईएसएफ की ओर से समय-समय पर सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद को लेकर मॉक ड्रिल की जाती है. जिसको देखते हुए ही आज सीआईएसएफ के द्वारा जयपुर एयरपोर्ट के कार्गो एरिया पर यह मॉकड्रिल की गई थी.