जयपुर. वैशाली नगर थाना इलाके में चोरों ने एक नामी कंपनी के मोबाइल शोरूम को निशाना बनाते हुए तकरीबन एक करोड़ रुपए की कीमत के मोबाइल फोन चुरा लिए. गुरुवार सुबह तकरीबन 11 बजे जब शोरूम का शटर खोला गया तब शोरूम के अंदर डिस्प्ले में रखे हुए तमाम मोबाइल फोन गायब मिले.
पढ़ेंःUP के पशुपालन मंत्री की निजी गाड़ी चुरा कर भाग रहे थे बदमाश, एक्सीडेंट हुआ तो भरतपुर में छोड़ भागे
इसके साथ ही काउंटर के पीछे मोबाइल के कुछ खाली डिब्बे भी बिखरे हुए पाए गए. जिस पर शोरूम संचालक ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर वारदात की सूचना दी. सूचना पर वैशाली नगर थाना पुलिस और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. वारदात की गंभीरता को देखते हुए फिंगरप्रिंट टीम एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया जहां से टीम ने अनेक साक्ष्य जुटाए हैं.
मोबाइल शोरूम में करोड़ों रुपए की चोरी की वारदात गोविंद नगर मोड़ स्थित वन प्लस मोबाइल फोन के शोरूम में घटित हुई. गुरुवार सुबह जब शोरूम को खोलने कर्मचारी पहुंचा तब उसे वारदात का पता चला और उसने इसकी सूचना शोरूम के मालिक नितिन को दी. जिस पर शोरूम संचालक नितिन मौके पर पहुंचा और उसने पुलिस को इसकी सूचना दी.
वैशाली नगर थाना अधिकारी अनिल जैमन ने बताया कि शोरूम संचालक नितिन के पास वनप्लस मोबाइल की फ्रेंचाइजी है और बुधवार देर रात चोर शोरूम के शटर को ऊंचा कर उसके नीचे से शोरूम के अंदर घुसे. उसके बाद चोरों ने शोरूम और स्टोर में रखे हुए मोबाइल फोन चुरा लिया. हालांकि कितने मोबाइल चोरी हुए हैं अभी इसका आकलन नहीं किया गया है.
शोरूम और स्टोर के मोबाइल स्टॉक को चेक किया जा रहा है. प्रथम दृष्टया 100 मोबाइल फोन चोरी होने की बात सामने आई है, हालांकि यह संख्या अभी बढ़ सकती है. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी, एफएसएल और फिंगरप्रिंट टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. चोर शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश काफी शातिर थे जो शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी तोड़कर अपने साथ ले गए.
एफएसएल और फिंगरप्रिंट टीम ने मौके से जो साक्ष्य जुटाए हैं उसके आधार पर तीन से चार बदमाश शोरूम के अंदर घुसे. जिन्होंने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. वहीं, जिस तरह से बदमाशों ने केवल महंगे फोन को ही चुराया है. उसे देख कर यह भी स्पष्ट है कि बदमाश पूर्व में शोरूम की रेकी कर चुके हैं और साथ ही महंगे मोबाइल हैंडसेट के बारे में भी जानकारी रखते हैं.