जयपुर.चारदीवारी क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैलाने के मामले में आमेर विधायक सतीश पूनिया ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद- 370 हटाने के बाद कुछ असामाजिक तत्व उपद्रव फैला रहे हैं. क्षेत्र में तनाव को मॉब लिंचिंग से जोड़ने के सवाल पर पूनिया जवाब दे रहे थे.
सतीश पूनिया ने कहा कि चारदीवारी क्षेत्र जयपुर की संस्कृति और तहजीब है. लेकिन कुछ असामाजिक तत्व उसे खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले कांवड़ियों पर और मंदिरों पर पथराव यदा-कदा होता था. लेकिन अब जयपुर शहर में ये सब होने लग गया है. यह बहुत ही शर्मनाक है और पुलिस प्रशासन और सरकार को इसके बारे में सोचना चाहिए. साथ ही असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने की पहल भी करनी चाहिए. सरकार को भी क्षेत्र में शांति बहाल करानी चाहिए. ऐसे निर्दोष लोग जिनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए जाते हैं, सरकार को उनका संरक्षण करना चाहिए.