जयपुर. राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को ही बीजेपी विधायक दल की बैठक में जहाजपुर से विधायक गोपीचंद मीणा के आंसू छलक गए. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मीणा ने अपने क्षेत्र में सरकारी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसी नेताओं द्वारा की गई हाथापाई की घटना की जानकारी दी. इस दौरान उनकी आंखों से आंसू छलक गए.
दरअसल भीलवाड़ा के जहाजपुर विधानसभा से आने वाले गोपीचंद मीणा के क्षेत्र में कलेक्टर की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में मीणा के साथ दुर्व्यवहार किया गया. यही नहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेताओं ने क्षेत्रीय विधायक होने के बावजूद ना तो कार्यक्रम में उनको तवज्जो दी बल्कि दुर्व्यवहार भी किया. मीणा ने भाजपा विधायक दल की बैठक में यह मामला रखा और यह भी कहा कि सदन में इस पर चर्चा होने के साथ ही मुझे न्याय भी मिलना चाहिए.