जयपुर. राजस्थान में ऑडियो वायरल होने के बाद सियासत गरम है. वहीं तथाकथित ऑडियो में विधायक चेतन डूडी और विजयपाल का भी नाम सामने आया है. जिसके बाद चेतन डूडी ने बयान दिया है कि उन्हें प्रलोभन देने की कोशिश की गई थी.
राजस्थान में चल रहे सियासी भूचाल के बीच जिस तरीके से ऑडियो सामने आए हैं, उसके बाद राजनीति और तेज हो गई है. इन ऑडियो में कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा भाजपा, नेता संजय जैन और गजेंद्र सिंह शेखावत की तथाकथित बातचीत कहीं जा रही है.
इस ऑडियो में कांग्रेस विधायक चेतन डूडी और विजयपाल मिर्धा का भी नाम है. इस मामले में मीडिया से बातचीत में चेतन डूडी ने स्वीकार किया कि जो ऑडियो सामने आए हैं, उसमें मेरा नाम आया है. डूडी ने कहा कि उन्हें प्रलोभन देने की कोशिश की गई थी लेकिन उन्होंने प्रलोभन लेने से इनकार कर दिया.