जयपुर.राज्य में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दो विधायक हैं, भादरा से बलवान पूनिया और डूंगरगढ़ से गिरधारी लाल. जिन्होंने पहले ही कांग्रेस को समर्थन दिया है. ऐसे में विधानसभा के मौजूदा संख्या बल के हिसाब से राज्य में कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों का जीतना तय है. ऐसे में माकपा के विधायक बलवान पूनिया ने बीजेपी पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि, भारतीय जनता पार्टी ने इस कड़वी सच्चाई को जानते हुए कि उनके दूसरे उम्मीदवार के पास जिताऊ पर्याप्त मत नहीं है. फिर भी उन्होंने दूसरा प्रत्याशी खड़ा कर राज्यसभा चुनाव को राजनीति का अखाड़ा बना दिया है.
उन्होंने कहा कि भाजपा जो देश के सभी संवैधानिक मूल्यों और वैधानिक संस्थाओं के लिए खतरा बनकर उभरी और उसने धर्म-जाति के नाम पर देश के सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने व देश के लोकतांत्रिक मूल्यों व धर्मनिरपेक्ष ढांचे को तोड़ने का काम किया है. भाजपा का चाल-चेहरा और चरित्र के नारों का दोगलापन आज देश-प्रदेश की जनता के सामने बेनकाब हो चुका है. केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के समय भी देश के नैगमिक घरानों और पूंजीपतियों के पक्ष में मजदूर-किसान और जनविरोधी अध्यादेश को लाकर जनता पर हमला बोला है.