जयपुर.राजस्थान कांग्रेस के नए प्रभारी अजय माकन अपना अजमेर और जयपुर संभाग का फीडबैक कार्यक्रम पूरा कर दिल्ली रवाना हो गए हैं. लेकिन दिल्ली रवाना होने से पहले शुक्रवार सुबह पायलट कैंप के विधायक हेमाराम चौधरी को छोड़कर सभी बाड़मेर के विधायक और मंत्री हरीश चौधरी के नेतृत्व में अजय माकन से मिलने पहुंचे.
माकन से मुलाकात करने के बाद विधायक अमीन खान ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बाड़मेर के सभी विधायक एकजुट हैं और अशोक गहलोत के साथ हैं. उन्होंने पायलट कैंप के हेमाराम चौधरी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन बिना नाम लिए उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में कोई फूट नहीं है. केवल एक आदमी नाराज है. यह नाराजगी मिनिस्टर पद को लेकर है. हमने आज अपनी बात प्रभारी के सामने रखी है.