जयपुर.एमएल लाठर ने पुलिस मुख्यालय पहुंच कर बुधवार को डीजीपी का पदभार ग्रहण किया. कार्मिक विभाग की ओर से मंगलवार रात एमएल लाठर को डीजीपी नियुक्त करने के आदेश जारी किया गया था. पदभार ग्रहण के दौरान लाठर के पारिवारिक सदस्य भी पुलिस मुख्यालय में मौजूद रहे. पुलिस मुख्यालय पहुंचने पर लाठर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
डीजीपी का पदभार ग्रहण करने के दौरान पुलिस मुख्यालय के तमाम आला अधिकारियों ने लाठर से मिलकर उन्हें बधाई प्रेषित की. 1987 बैच के सीनियर आईपीएस ऑफिसर एमएल लाठर ने डीजीपी का पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि राजस्थान सरकार की क्राइम कंट्रोल की जो पॉलिसी है उस पर वह काम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां पर फ्री केस रजिस्ट्रेशन को लेकर सरकार की ओर से महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है और यही कारण है कि थानों में दर्ज होने वाले प्रकरणों में काफी इजाफा हुआ है.