जयपुर. गुर्जर आंदोलन से जुड़े मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि सरकार ने हाल ही में गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों से वार्ता की थी. उनकी जो भी मांगी थी, उन्हें पूरे करने का आश्वासन दिया है. वहीं चिकित्सा मंत्री का कहना है कि अभी भी किसी मुद्दे पर सहमति नहीं बनी है तो उसे वार्ता के माध्यम से ही पूरा किया जा सकता है.
राजस्थान में मोस्ट बैकवर्ड क्लास (MBC) में बैकलॉग की भर्तियां समेत अन्य मांगों को लेकर गुर्जरों ने आंदोलन की शुरुआत कर दी है. आरक्षण की मांग को लेकर भरतपुर के बयाना स्थित पीलूपुरा के पास रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया है. गुर्जरों के बढ़ते इस आंदोलन के बाद प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि आरक्षण के मुख्य मुद्दे का समाधान राज्य सरकार कर चुकी है और हाल ही में सरकार और गुर्जर प्रतिनिधियों के बीच जो समझौता हुआ है. उसे लेकर कोई कमी है तो इसका समाधान टेबल पर बैठकर वार्ता से ही संभव है.
यह भी पढ़ें.LIVE : विधानसभा की कार्यवाही शुरू, सदन में गूंजा गुर्जर आंदोलन का मुद्दा