जयपुर.राजस्थान के सामाजिक कल्याण एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बात करते हुए कहा कि जो भी परेशानियां प्रदेश कांग्रेस में होने वाली जनसुनवाई में पहुंच रही हैं, उन्हें दूर करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.
वहीं अपने विभाग न्याय एवं अधिकारिता को लेकर कहा कि सभी 33 जिलों में अधिकारियों को यह साफ निर्देश दे दिए गए हैं कि आगे से पेंशन धारियों की फेक्चुअल रिपोर्ट 31 दिसंबर तक तैयार कर ली जाए, ताकि इन लोगों को चक्कर नहीं काटने पड़ें. साथ ही उन्होंने कहा कि यह सर्टिफिकेट भी बार-बार नहीं मांगा जाए कि वह जिंदा हैं या नहीं.