जयपुर.देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी का बड़ा बयान सामने आया है. चतुर्वेदी ने कोरोना वायरस का संक्रमण योजनाबद्ध तरीके से फैलाए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार से तबलीगी जमात के कार्यकर्ताओं पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के सकारात्मक निर्णय और जनता के पूर्ण अनुशासन के कारण जब कोरोना देश और राज्य में नियंत्रण की स्थिति में आ चुका था. उस समय मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन तबलीगी समाज के लोगों ने संभवत योजनाबद्ध तरीके से पहले सम्मेलन और उसके बाद देश भर में घूम कर कोरोना वायरस को बढ़ाने के षड्यंत्र को अंजाम दिया. चतुर्वेदी ने ऐसे लोगों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की. जिससे भविष्य में कोई भी संगठन ऐसी हिम्मत ना करें. साथ ही उन्होंने संदिग्ध रोगियों की जांच के लिए क्षेत्र में जाने वाले चिकित्सा कर्मियों के साथ बदसलूकी करने वाले लोगों से भी सख्ती से निपटने की मांग की है.