जयपुर.राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. इसके साथ ही बीते कुछ दिनों से राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में तेज घना कोहरा छाया हुआ था और शीतलहर का आमजन को सामना करना पड़ा था, लेकिन अब उससे जयपुर वासी सहित प्रदेशवासियों को राहत मिली है. बता दें कि बीती रात भी प्रदेश के तापमान में तीन से चार डिग्री तक की उछाल देखने को मिली है. इसके साथ ही आज सुबह से ही राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में आसमान साफ रहा है और सूर्यदेव की किरणों के चलते सर्दी के मौसम में आम जन को सर्दी से राहत मिली है.
प्रदेश में बीती रात न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो, प्रदेश में न्यूनतम तापमान माउंट आबू में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीती रात माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया. माउंट आबू के साथ ही श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर का रात का तापमान भी 10 डिग्री के नीचे दर्ज नहीं किया गया. इन सभी जिलों के अलावा प्रदेश में किसी भी शहर में रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे दर्ज नहीं किया गया है.