जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के तापमान में लगातार बीते कुछ दिनों से बढ़ोतरी देखी जा रही थी. लेकिन बीते 24 घंटे की बात की जाए तो जयपुर सहित प्रदेश भर के तापमान में आंशिक गिरावट भी दर्ज की गई है.
राजधानी जयपुर में आज सुबह से ही बादलों की आवाजाही का दौर भी देखने को मिला. जिसके बाद जयपुर के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जहां 48 घंटे पहले तक राजधानी सहित ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 45 डिग्री के आसपास या उससे अधिक बना हुआ था, तो आज तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
जयपुर के तापमान की बात की जाए तो आज राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 37. 5 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो आज सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर फलोदी और पाली में दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार इन तीनों ही जिलों के अंतर्गत दिन का तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. इसके साथ ही 1 दर्जन से अधिक शहरों में आज दिन का तापमान 40 डिग्री के नीचे ही दर्ज किया गया है.
जयपुर के तापमान की बात की जाए तो जयपुर के दिन के तापमान में आज करीब 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं रात के तापमान की बात की जाए तो बीती रात भी ज्यादातर शहरों में रात के तापमान में एक से दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है और बीती रात सर्वाधिक तापमान पाली में 30 डिग्री दर्ज किया गया है.
पढ़ें-देश के सर्वाधिक संक्रमण वाले 5 राज्यों में राजस्थान शामिल, 2 लाख पहुंचा एक्टिव केस
बता दें कि मौसम विभाग की ओर से 2 दिन पहले प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की बात कही गई थी. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से पहले ही चेतावनी देते हुए बताया गया था कि 3 मई से प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा और ज्यादातर शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से आगामी 2 दिनों के लिए प्रदेश के कई जिलों के अंतर्गत येलो अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर सहित कई जिलों के अंतर्गत मेघ गर्जन वज्रपात के साथ तेज हवाएं चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.