जयपुर.कांग्रेस के बाद अब अन्य पार्टियां भी ईवीएम मशीन पर सवाल उठाने लगी है. कांग्रेस के अलावा कुछ पार्टियों और सामाजिक संगठनों के लोगों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर ईवीएम मशीन को लेकर शिकायतें की. उन्होंने कहा 370 सीटों पर ऐसे मामले सामने आए हैं. जहां किए गए वोटों की संख्या और ईवीएम मशीन में संख्या में अंतर देखा गया.
राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर ईवीएम मशीन को लेकर रखी शिकायत इससे पहले ईवीएम विरोधी राष्ट्रीय जन आंदोलन से जुड़े हुए प्रदेश के कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों व राजनीतिक दल एकजुट होकर शुक्रवार को खासा कोठी चौराहे पर जमा हुए. यहां से पैदल मार्च निकालकर ईवीएम को लेकर विरोध दर्ज करवाया. इस दौरान मार्च में शामिल सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर ईवीएम को लेकर अपनी बात रखी.
पढ़ें- पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने दिया बड़ा बयान...भारत को पाकिस्तान और चीन के खिलाफ होना पड़ेगा सख्त
उन्होंने ईवीएम भारत छोड़ो आंदोलन से अवगत कराया और बताया कि आज से 77 वर्ष पूर्व राष्ट्रपिता ने अंग्रेजों को भारत से खदेड़ने के लिए आज ही के दिन 'अंग्रेजों भारत छोड़ो' आंदोलन का आगाज किया था. इसीलिए ईवीएम से लगातार मिल रही शिकायतों के चलते ईवीएम को भारत से खदेड़ने के लिए एक जन आंदोलन ईवीएम भारत छोड़ो शुरू किया जा रहा है.
देशभर के विभिन्न जिला मुख्यालय से ईवीएम मशीन को हटाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे गए. ज्ञापन देने आए लोगों ने बताया कि विभिन्न राजनीतिक दल आज इस मशीनरी पर सवाल उठा रहे हैं. सिविल सोसायटी पिछले काफी वर्षों से ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रही है. उन्होंने कहा कि 2013 तक भाजपा ईवीएम पर सवाल खड़े करती थी और कड़े शब्दों में इसका विरोध करती थी लेकिन आज सत्ता में काबिज होने के बाद वे ईवीएम मशीन की पवित्रता के प्रमाण दे रही है.
पढ़ें-'बापू' आज होते तो अनुच्छेद 370 को हटाने का प्रस्ताव रिजेक्ट कर दिया होता : तुषार गांधी
ज्ञापन देने आए कार्यकर्ताओं ने बताया कि कोई भी मशीन टेंपर प्रूफ नहीं होती. यह मशीन बनाने वाले और इस्तेमाल करने वाले पर निर्भर करता है कि मशीन का इमानदारी से इस्तेमाल होता है या बेईमानी से. वर्तमान में चुनाव आयोग की निष्पक्षता भी सवालों के घेरे में है उनकी तरफ से कोई भी संतोषप्रद जवाब नहीं आ रहा है न ही वह कोई जवाबदेही तय करना चाहती है. इस दौरान ज्ञापन देने वालों में आम आदमी पार्टी से प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री, राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव महेंद्र प्रताप सिंह, जयपुर यंग फेडरेशन के अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.