राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक, प्रदेशाध्यक्ष पूनिया और संगठन महामंत्री रहे मौजूद - BJP Official Meeting Jaipur

सोमवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में जयपुर देहात दक्षिण से जुड़े भाजपा पदाधिकारियों की अहम बैठक आयोजित हुई. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

BJP Official Meeting Jaipur, भाजपा पदाधिकारी बैठक जयपुर
भाजपा पदाधिकारियों की बैठक आयोजित

By

Published : Jul 20, 2020, 6:22 PM IST

जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक के बीच प्रदेश भाजपा अब अपने संगठनात्मक कार्यों में जुट गई है. इसी कड़ी में सोमवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में जयपुर देहात दक्षिण से जुड़े भाजपा पदाधिकारियों की अहम बैठक हुई.

बैठक को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने संबोधित किया. इस दौरान आगामी पंचायत चुनाव और अन्य संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई.

जयपुर देहात दक्षिण जिला अध्यक्ष रामानंद गुर्जर की मौजूदगी में हुई, इस बैठक में नव नियुक्त पदाधिकारियों का परिचय कराया गया. जिले में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति के बाद यह पहली बैठक थी. बैठक में मंडल स्तर तक भाजपा के आगामी कार्यक्रमों को पहुंचाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

पढ़ें-केंद्रीय मंत्री शेखावत को SOG का नोटिस...विश्वेंद्र सिंह को लेकर सामने आ रही ये सूचना

बैठक में खास तौर पर कोरोना संकट के दौरान आम जनता की सेवा से जुड़े कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा गया. वहीं कोरोना काल के दौरान केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही, योजनाओं की जानकारी भी आम जन तक पहुंचाने के लिए विशेष अभियान अपने-अपने क्षेत्रों में चलाए जाने के निर्देश दिए गए. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details