राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंत्री रघु शर्मा ने चिकित्सकों को प्रशिक्षण प्रदान करने के दिए निर्देश

राजधानी के झालाना स्थित राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान यानी सीफू में बुधवार को राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान गवर्निंग कौंसिल की बैठक आयोजित की गई. चिकित्सा मंत्री ने सीफू में आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की.

Medical Minister Raghu Sharma , training to physicians , चिकित्सकों को प्रशिक्षण, सीफू ,

By

Published : Sep 25, 2019, 8:19 PM IST

जयपुर. सीफू में बुधवार को राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान गवर्निंग कौंसिल की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने इन सर्विस डॉक्टर्स को नियमित रूप से आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए. चिकित्सा मंत्री ने सीफू में आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने संस्थान में स्वास्थ्य से जुड़े कोर्स प्रारम्भ करने के भी निर्देश दिए.

डॉ शर्मा ने संस्थान में सीएमएचओ, बीसीएमओ, पीएमओ और चिकित्सकों को गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए. गत वर्ष 15 हजार चिकित्सा कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया. इस वर्ष ओर अधिक चिकित्सकों को प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिये गए हैं. बैठक में जयपुर और अजमेर के नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान को भी सीफू से सम्बद्ध करने के निर्देश दिए गए.

चिकित्सकों को प्रशिक्षण प्रदान करने के दिए निर्देश

पढ़ें:निकाय प्रमुख का चुनाव सीधा कराने के फैसले पर खुद फंसी कांग्रेस : विधायक लाहोटी

चिकित्सकों के 737 रिक्त पदों को भरने के निर्देश

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने चिकित्सा विभाग के समस्त रिक्त पदों को भरने के लिये आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर यथाशीघ्र भरने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने चिकित्सकों के स्वीकृत रिक्त 737 पदों को भरने की कार्यवाही तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए.

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में नर्स ग्रेड द्वितीय, एएनएम, लैब असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन सहित अन्य कुल करीब 15 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया प्रगति पर है. उन्होंने पैरा मेडिकल के विभिन्न श्रेणी के पदों पर भर्ती के समय प्रत्याशियों की निर्धारित योग्यताओं व अनुभव आदि पर पूरा ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details