जयपुर. सीफू में बुधवार को राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान गवर्निंग कौंसिल की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने इन सर्विस डॉक्टर्स को नियमित रूप से आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए. चिकित्सा मंत्री ने सीफू में आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने संस्थान में स्वास्थ्य से जुड़े कोर्स प्रारम्भ करने के भी निर्देश दिए.
डॉ शर्मा ने संस्थान में सीएमएचओ, बीसीएमओ, पीएमओ और चिकित्सकों को गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए. गत वर्ष 15 हजार चिकित्सा कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया. इस वर्ष ओर अधिक चिकित्सकों को प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिये गए हैं. बैठक में जयपुर और अजमेर के नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान को भी सीफू से सम्बद्ध करने के निर्देश दिए गए.
पढ़ें:निकाय प्रमुख का चुनाव सीधा कराने के फैसले पर खुद फंसी कांग्रेस : विधायक लाहोटी