जयपुर. बीकानेर जिले के पीबीएम अस्पताल में एक महिला की शनिवार को मौत हो गई थी. जब उसकी जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई. लेकिन जांच रिपोर्ट आने से पहले ही महिला का शव अस्पताल प्रशासन की ओर से परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया था. जब इसकी सूचना प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को दी गई, तो उन्होंने मामले की पूरी जानकारी ली.
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में सरकार पूरे प्रोटोकॉल से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बीकानेर के मामले की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारी से पूरे मामले की जानकारी ली.
रघु शर्मा ने कहा कि जो संक्रमित महिला थी उसका शव पूरी सावधानी से कवर करके परिजनों को सौंपा गया था, जिससे संक्रमण ना फैले. हालांकि मंत्री ने यह भी कहा कि है मामला सामने आने के बाद अब यह भी निर्देश जारी किए हैं कि अगर कोरोना वायरस से किसी मरीज की मौत होती है, तो पूरी सावधानी बरतते हुए उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. जिससे अन्य लोग संक्रमित नहीं हो सके.