राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विश्व जनसंख्या दिवस पर बोले चिकित्सा मंत्री...अब 'हम दो, हमारा एक' का हो नारा

विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर शनिवार को स्वास्थ्य भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि स्थिति ऐसी आ गई है कि अब हम दो हमारा एक का नारा हो.

जयपुर समाचार, jaipur news
विश्व जनसंख्या दिवस

By

Published : Jul 11, 2020, 5:00 PM IST

जयपुर.जुलाई के 11 तारीख को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दौरान शनिवार को स्वास्थ्य भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस मौक पर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पहले नारा होता था 'हम दो हमारे दो' लेकिन अब समय आ गया है कि 'हम दो हमारा एक' का.

इस मौके पर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बेहतर काम करने वाले जिलों पंचायत समितियों और अलग-अलग एनजीओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसके तहत झालावाड़ जिले को 15 लाख रुपए नकद के साथ प्रशस्ति पत्र देकर पहले पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

अब 'हम दो, हमारा एक' का हो नारा

इन जिलों को किया गया सम्मानित

  • झालावाड़
  • अजमेर
  • भीलवाड़ा
  • हनुमानगढ़
  • श्रीगंगानगर
  • कोटा

पंचायत समिति स्तर पर

  • श्रीनगर-अजमेर
  • बकानी-झालावाड़
  • बनेड़ा-भीलवाड़ा
  • बड़गांव-उदयपुर
  • मकराना-नागौर
  • हनुमानगढ़-हनुमानगढ़

ग्राम पंचायत स्तर पर

  • अजमेर की अरसुरी
  • सोगनिया पीपल खूंटा प्रतापगढ़
  • धारटा बनेड़ा भीलवाड़ा
  • डग रनायरा झालावाड़
  • कुमारिया भिनाय अजमेर
  • बसेड़ी धौलपुर

पढ़ें-बकरे खरीद कर राजनीति करना चाहती है बीजेपी: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

इस मौके पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि पहले जनसंख्या नियंत्रण को लेकर 'हम दो हमारे दो' का नारा दिया जाता था. लेकिन अब नारा होना चाहिए 'हम दो हमारा एक' का. क्योंकि, जिस तरह से जनसंख्या लगातार बढ़ रही है, वह एक चिंता का विषय बनती जा रही है.

7 मिलियन अनवांटेड प्रेगनेंसी की संभावना

वहीं, इस कार्यक्रम में प्रदेश के चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बेहतर कार्य करने वाले जिले और संस्थाओं को बधाई दी. साथ ही मंत्री गर्ग ने यह भी बताया कि कोविड-19 के इस काल में 7 मिलियन अनवांटेड प्रेगनेंसी की संभावना भी बढ़ गई है, जो एक चिंता का कारण हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details