राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर नगर निगम के 5वें बोर्ड के आखिरी दिन मेयर लेगें एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग

जयपुर नगर निगम के 5वें बोर्ड का सोमवार को आखिरी दिन रहेगा, इसके साथ ही महापौर, उपमहापौर और सभी पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो जाएगा, हालांकि चुनाव होने में अभी करीब 5 महीने का समय और लगेगा. ऐसे में सरकार की ओर से नगर निगम में प्रशासक की नियुक्ति की जाएगी, जो निगम का काम देखेगा.

jaipur news, जयपुर न्यूज

By

Published : Nov 24, 2019, 9:35 PM IST

जयपुर. नगर निगम के वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल सोमवार को खत्म हो जाएगा, ऐसे में नए नगर निगमों का आम चुनाव होने तक अंतरिम रूप से प्रशासनिक व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जाएगी. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम की धारा 320 के प्रावधानों के तहत राज्य सरकार प्रशासक गठित करेगी, जो जयपुर नगर निगम का काम देखेगा. इस संबंध में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भी स्पष्ट किया कि सरकार कुछ अफसरों को अप्वॉइंट करेगी, जो आगामी चुनावों तक नगर निगम का काम संभालेंगे.

जयपुर नगर निगम के पांचवें बोर्ड का सोमवार को आखिरी दिन

वहीं महापौर विष्णु लाटा ने कार्यकाल के आखिरी दिन एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग बुलाई है. इसके बाद वो खुद अपनी उपलब्धियां गिनाने के लिए पत्रकार वार्ता करेंगे. वहीं इससे पहले लाटा ने कहा कि वो पद पर रहे या ना रहे, जनप्रतिनिधि होने के तौर पर उनकी भूमिका जरूर रहेगी. आगे भी वो जनता की समस्याओं को उठाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में उनकी सरकार है, उनके सीएम और मंत्री हैं, ऐसे में निश्चित तौर पर वर्तमान में जिस तरह विकास कार्य हो रहा है, आगे भी होता रहेगा.

पढ़ें- महाराष्ट्र में हुए फेरबदल की कांग्रेस ने की निंदा, कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है

बहरहाल, अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि नगर निगम में प्रशासक किसे लगाया जाएगा. लेकिन, ये तय जरूर है कि सोमवार को वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल खत्म हो रहा है. देखना होगा कि कार्यकाल के आखिरी दिन सभी बैठक बुलाकर क्या निगम के सभी पार्षद एक मंच पर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details