जयपुर.जयपुर में एक तरफ क्रिकेट के मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आज शाम आमने-सामने होंगी तो वहीं सियासी मैदान पर भी दंगल शुरू हो चुका है. भाजपा विधायक कालीचरण सराफ का आरोप है कि सीएम के बेटे की राजनीति को चमकाने के लिए कोरोना गाइडलाइन को दरकिनार कर मैच कराया जा रहा है.
पूर्व चिकित्सा मंत्री और भाजपा के मौजूदा विधायक कालीचरण सराफ ने यह आरोप मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर लगाया है. उन्होंने कहा कि अपने बेटे वैभव गहलोत की राजनीति चमकाने के लिए सीएम ने कोरोना गाइडलाइन को दरकिनार कर जयपुर में यह मैच करवाया है. सराफ ने यह भी कहा जिस दिन मंत्रिमंडल का पुनर्गठन या विस्तार होगा, उसी दिन गहलोत सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. प्रदेश में चल रहे मौजूदा सियासी घटनाक्रम को लेकर ईटीवी भारत ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक कालीचरण सराफ से खास बात की.
आरसीए अध्यक्ष वैभव सीएम के बेटे, इसलिए नियमों में छूट
सराफ ने एसएमएस स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड T-20 क्रिकेट मैच के आयोजन पर सवाल उठाए. कहा कि प्रदेश में कोरोना गाइड लाइन में छूट भी केवल केवल इसीलिए ही दी गई है कि मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत की राजनीति इस मैच के जरिए चमकाई जाए. सराफ ने कहा कि मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत आरसीए अध्यक्ष हैं इसलिए यहां मैच हो रहा है. लेकिन जिस प्रकार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए अभी जयपुर में इस प्रकार के मैच के आयोजन की कोई आवश्यकता थी ही नहीं.
इस क्रिकेट मैच के लिए नियमों में जिस तरह छूट दी गई है, वह प्रदेश की लाखों-करोड़ों जनता के जीवन के साथ सीधे तौर पर खिलवाड़ है. कालीचरण सराफ ने यह भी कहा कि इस मैच के कुछ ही दिन बाद मुख्यमंत्री कोरोना को लेकर न्यू गाइडलाइन जारी कर देंगे.
मंत्रिमंडल पुनर्गठन के साथ सरकार की उल्टी गिनती
कालीचरण सराफ ने यह भी कहा कि जिस दिन गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार या पुनर्गठन होगा, उसी दिन से गहलोत सरकार की उल्टी गिनती भी शुरू हो जाएगी. ऐसे में जो काम 1 साल पहले होना चाहिए था वो फिर अब शुरू होगा. सराफ का इशारा सरकार के अस्थिर होने की ओर था. सराफ के अनुसार मुख्यमंत्री ने कई विधायकों के कोहनी पर मंत्री पद का गुड लगा रखा है लेकिन मंत्री के पद सीमित हैं और कुछ को ही मौका मिल पाएगा. ऐसे में जिन्हें पद नहीं मिला उनमें असंतोष होगा और सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी.