जयपुर.जिले के पृथ्वीराज नगर की हाल ही में बढ़ाई गई नियमन दरों और 1000 गज से अधिक के प्लॉटों के नियमितीकरण के विरोध में जन अधिकार महासंघ का विरोध जारी है. इस प्रकरण में रविवार शाम को महासंघ ने सरकार के समक्ष अपना विरोध जताने के लिए बेहद अनोखा तरीका अपनाया. हिंदू धर्म में जिस प्रकार व्यक्ति की मौत के बाद उसका बारहवां मनाया जाता है, ठीक उसी प्रकार महासंघ ने स्थानीय लोगों के साथ प्रदेश सरकार का कथित रूप से 12वें की बैठक कर मातम मनाया.
साथ ही पांच्यावाला के जेत सिंह मार्केट में 12वें की बैठक के जरिए महासंघ ने प्रदेश सरकार पर जानबूझकर भू-माफियाओं को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. यह भी कहा कि प्रदेश सरकार जब तक पृथ्वीराज नगर का विकास का खाका तैयार कर यहां विकास कार्य शुरू नहीं करवा देती, महासंघ चुप नहीं बैठेगा. बैठक को महासंघ के समन्वयक गोवर्धन शर्मा पदाधिकारी और निवर्तमान भाजपा पार्षद मान पंडित और राखी राठौड़ ने भी संबोधित किया.