जयपुर. जिस उम्र में बच्चे ढंग से बोलना तक नहीं सीख पाते हैं, उस उम्र उम्र में मनुश्री ने कराटे में न केवल ब्लैक बेल्ट हासिल किया बल्कि सबसे कम उम्र की ब्लैक बेल्ट पाने वाली इंडिया की पहली खिलाड़ी भी बन गई है. इसके लिए उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. पीएचईडी स्पोर्ट्स क्लब की खिलाड़ी मनुश्री सक्सेना की इच्छा है कि वह प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उन्हें कराटे सिखाए.
मनुश्री सक्सेना का रविवार को पीएचईडी स्पोर्ट्स क्लब में सम्मान किया गया. इस दौरान मनुश्री ने अपने हुनर का प्रदर्शन भी किया. मनुश्री ने कहा कि उसकी इच्छा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और उनसे आशीर्वाद ले. मनुश्री मोदी जी को कराटे सिखाना चाहती है, ताकि वे देश के दुश्मनों को मार सके. कराटे सीखकर वे दुश्मनों का डटकर मुकाबला कर सकेंगे और उन्हें कोई परेशान भी नहीं कर सकेगा.
यह भी पढ़ें- पशु 'प्रिया' : राजस्थान की महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह हैं स्ट्रीट डॉग्स की मसीहा..
मां पूजा सक्सेना ने बताया कि मनुश्री की बड़ी बहन तनुश्री कराटे सीखती थी. उसे देखकर मनुश्री के मन में भी इच्छा हुई कि वह भी कराटे सीखे. घर पर भी वह अपनी बड़ी बहन को देख कर प्रैक्टिस करती थी. वह कराटे करती हुई अपने पापा के साथ खेलती थी और उन्हें किक भी मारती थी. इसके बाद उसे भी पीएचईडी स्पोर्ट्स क्लब में दाखिल करा दिया और आज वह अपने मेहनत के दम पर इस मुकाम पर पहुंची है कि उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (first indian youngest player to get black belt in karate) में दर्ज हो गया है, इस बात की उन्हें बेहद खुशी है.