राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के लिए बुधवार से शुरू होगा मंडल प्रशिक्षण शिविर, पूनिया, कटारिया, चंद्रशेखर ने किया पोस्टर का विमोचन

भाजपा अब प्रदेश के संगठनात्मक रूप से बने 44 जिलों के 1066 मंडलों में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर लगाएगी. इसकी शुरुआत बुधवार से कुछ जिलों में कर दी जाएगी. इससे पहले मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर में इन शिविरों के पोस्टर का विमोचन किया.

mandal training camp,  bjp mandal training camp
भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के लिए बुधवार से शुरू होगा मंडल प्रशिक्षण शिविर

By

Published : Feb 2, 2021, 10:52 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 8:07 AM IST

जयपुर.भाजपा अब प्रदेश के संगठनात्मक रूप से बने 44 जिलों के 1066 मंडलों में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर लगाएगी. इसकी शुरुआत बुधवार से कुछ जिलों में कर दी जाएगी. इससे पहले मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर में इन शिविरों के पोस्टर का विमोचन किया.

मंडल प्रशिक्षण शिविर

इस दौरान पूनिया ने बताया कि मंडल स्तर से शुरू होने वाला यह प्रशिक्षण शिविर जिला स्तर व प्रदेश स्तर पर भी चलेगा. कार्यक्रम के दौरान पूर्णिया ने कहा कि शिविरों में नए कार्यकर्ताओं के माध्यम से पार्टी की रीति नीति के बारे में अवगत कराया जाएगा. साथ ही केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूनिया ने कहा कि भाजपा की रीति नीति राष्ट्रवाद को समर्पित है.

पढ़ें:Exclusive: पपला गुर्जर को पकड़ने गई टीम पर स्थानीय लोगों ने क्यों किया था पथराव

उन्होंने कहा कि संगठन चलाने के लिए प्रशिक्षण की जरूरत होती है. इस दिशा में प्रदेश भर में नए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं से अपील भी की कि वे प्रतिबद्ध होकर प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से पार्टी की रीति नीति और कार योजना के बारे में जाने और सीखें साथी आमजन को भी अवगत कराएं.

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं को योग्य बनाने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते हैं. एक पौधे की तरह हम कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति नीति से खींच कर तैयार करते हैं. इसके लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते हैं. हम सभी कार्यकर्ताओं की विशेषता है कि हम मन, वचन और कर्म से देश के लिए समर्पित होकर कार्य करते हैं.

कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि कार्य प्रगति और विचारधारा से आदर्श लोकतंत्र का विकास हो ऐसी हमारी पार्टी की कार्य योजना है. जिसको लेकर हम लगातार काम कर रहे हैं. चंद्रशेखर के अनुसार राजनीति के जीवन मूल्यों को प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से हम कार्यकर्ताओं को सिखाते हैं. कार्यक्रम में मंडल प्रशिक्षण शिविर के संयोजक अजीत मांड़ण ने बताया कि इस बार प्रशिक्षण शिविर में सोशल मीडिया को लेकर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. क्योंकि वर्तमान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपनी बात को जन-जन तक पहुंचाने का एक सरल और सुगम माध्यम बन चुका है.

Last Updated : Feb 3, 2021, 8:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details