जयपुर.गत 24 मई को राजधानी के चार थाना इलाकों में घरों के बाहर खड़ी 15 लग्जरी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर सामान चुराने वाले गिरोह के सरगना को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली. पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए विपिन हरिजन को गिरफ्तार किया (Accused of vandalise vehicles arrested in Jaipur) है, जिसने गैंगस्टर की तरह अपना वर्चस्व और रुतबा कायम करने के लिए अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है.
डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा ने बताया कि आरोपी अपने इलाके में लोगों में खौफ कायम करना चाहता था, जिसके चलते उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रॉड और सरियों से महेश नगर, श्याम नगर, सोडाला और सदर थाना इलाके में 15 गाड़ियों में तोड़फोड़ कर सामान चुराने की वारदात को अंजाम (Vandalse vehicles to get fame as gangster) दिया. गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले गिरोह का सरगना विपिन हरिजन अपने क्षेत्र के बदमाशों में किंग ऑफ नंदपुरी के नाम से जाना जाता है. आरोपी ने अपनी बाइक नंबर प्लेट पर भी नंबर की जगह किंग लिखवा रखा है. वह इसी नाम से अपने क्षेत्र के लोगों में खौफ कायम करना चाहता था.