जयपुर.प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के जयपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार देर रात तक राजस्थान के सियासी हालातों को लेकर महामंथन चला. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बीच करीब ढाई घंटे चली, बैठक में कई अहम मसलों पर चर्चा हुई.
बता दें कि बैठक में निकाय चुनाव के परिणामों पर चर्चा हुई. साथ ही आने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भी मंथन हुआ. पीसीसी की कार्यकारिणी का विस्तार और अजय माकन के प्रदेश के शेष संभागों के दौरे के कार्यक्रम को लेकर भी बैठक में डिस्कशन हुआ है. जिलों में होने वाले करीब 30,000 राजनीतिक नियुक्तियों और जिला अध्यक्षों को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई. इसके अलावा संभावना इस बात की भी है कि मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा हुई है.
यह भी पढ़ें:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलीं वसुंधरा राजे, 'दिल्ली मुलाकात' के निकाले जा रहे कई सियासी मायने
हालांकि, बैठक में शामिल नेता हाल-फिलहाल मंत्रिमंडल विस्तार की बात से इनकार कर रहे हैं. लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि माकन के इस दौरे के बाद प्रदेश में नेताओं और कार्यकर्ताओं को पॉलिटिकल अपॉइंटमेंट का तोहफा मिल सकता है. माना जा रहा है कि बुधवार सुबह करीब साढे ग्यारह बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ होने वाली माकन की बैठक में भी राजनीतिक नियुक्तियों और उपचुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा होगी.