जयपुर. प्रदेश में इन दिनों राजस्थान मदरसा बोर्ड की सचिव पूनम प्रसाद सागर सुर्खियों में हैं. जिसके पीछे वजह है उनकी ओर से निकाला गया कुछ दिनों पहले का एक आदेश. सचिव की ओर से निकाला गया यह आदेश इन दिनों मदरसा बोर्ड और राजस्थान सरकार के लिए भी गले की फांस बना हुआ है. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस पूरे मामले के बाद राजस्थान मुस्लिम परिषद सहित अन्य दूसरी मुस्लिम संस्थाओं ने भी बड़े आंदोलन की चेतावनी दे दी है.
बता दें कि अब राजस्थान मदरसा पैराटीचर भी उन 5 संविदा कर्मचारियों के साथ है जिन्हें मदरसा बोर्ड से बाहर निकालने का आदेश दिया है. ये पांचों संविदाकर्मी पैराटीचर हैं, लेकिन इनका कार्य स्थल राजस्थान मदरसा बोर्ड कार्यालय था. सोमवार को भी राजस्थान मदरसा पैराटीचर संघ की तरफ से डिजिटल आंदोलन के तहत लगातार ट्वीट किए गए थे. 'शेम ऑन मदरसा बोर्ड सेक्रेटरी' के नाम से 30 हजार से ज्यादा ट्वीट 1 दिन में किये गए.