जयपुर.जन अनुशासन पखवाड़े में राज्य सरकार ने सार्वजनिक परिवहन सेवा को अनुमति दी है. ऐसे में लो फ्लोर बसें पूरी क्षमता के साथ चल रही हैं, लेकिन अब जेसीटीएसएल के कर्मचारी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं. अब तक करीब 10 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इसे देखते हुए बस में परिचालक सीट पर फाइबर की शीट लगाने, ऑनलाइन टिकटिंग व्यवस्था शुरू करने और 50 फीसदी बस भरने के बाद अतिरिक्त यात्री ना बैठाए जाने जैसी व्यवस्था की मांग उठ रही है.
वहीं ग्रेटर नगर निगम प्रशासन द्वारा बसों को सैनिटाइज करने की पहल की गई है. इस संबंध में ग्रेटर नगर निगम एडिशनल कमिश्नर और जेसीटीएसएल ओएसडी का काम देख रहे ब्रजेश चांदोलिया ने बताया कि सीएम के निर्देश नो मास्क नो मूवमेंट की पालना के तहत जेसीटीएसएल की बसों को सैनिटाइज भी किया गया है. सभी ड्राइवर, कंडक्टर और डिपो मैनेजर को निर्देश दिए गए हैं कि बिना सैनिटाइजेशन के कोई भी बस डिपो से बाहर नहीं निकले. साथ ही प्रत्येक यात्री मास्क लगाकर गाड़ी में बैठे, ये भी सुनिश्चित किया जाए. जिनके पास मास्क नहीं है, उन्हें निगम द्वारा निशुल्क मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे. इससे आम जनता जागरूक भी होगी और कोरोना संक्रमण नियंत्रण करने में भी सफलता मिलेगी.