राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में टिड्डी दल का हमला, वन विभाग की नर्सरी और फसलों को पहुंचाया नुकसान - टिड्डी अटैक

जयपुर के कई इलाकों में एक बार फिर टिड्डी दल ने हमला कर दिया है. ऐसे में किसानों को जब इस बात की जानकारी मिली तो वे कड़ी धूप में दौड़कर अपने खेतों में पहुंचे और टिड्डियों को भगाकर अपनी फसलों को बचाने का प्रयास किया.

टिड्डी ने फसलों को पहुंचाया नुकसान, Locust caused damage to crops
जयपुर में टिड्डी दल का हमला

By

Published : May 23, 2020, 9:01 PM IST

जयपुर.राजधानी के आमेर के कई इलाकों में शनिवार को टिड्डी दल पहुंचा. वहीं कई जगहों पर टिड्डियों ने फसलों और पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचाया. टिड्डी दल को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया. किसान कड़ी धूप में दौड़कर अपने खेतों में पहुंचे और टिड्डियों को भगाकर अपनी फसलों को बचाने का प्रयास किया.

जयपुर में टिड्डी दल का हमला

लाखों की संख्या में टिड्डी दल को देखकर किसानों के हाथ पांव फूल गए. किसानों ने अपने-अपने खेतों में से टिड्डियों को भगाया. टिड्डी दल आमेर के कूकस, नाहरगढ़ सेंचुरी होते हुए आमेर मुख्यालय पहुंचा. आमेर में वन विभाग के मनसा माता पार्क में भी टिड्डी दल ने हमला किया और नर्सरी के कई पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचाया.

पढ़ेंःबस पॉलिटिक्स पर बोले पायलट, कहा- बसों से सरकार का कोई लेना देना नहीं

टिड्डी दल को देखकर वन विभाग के कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया. वन कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद अपनी सजगता के चलते टिड्डियों को भगाने में सफलता हासिल की. वन कर्मियों ने सूखी घास फूस को जलाकर धुंआ किया. घास फूस के सुलगने से पूरी नर्सरी में धुआं ही धुआं फैल गया. जिससे टिड्डी दल उड़ कर आगे निकल गया.

टिड्डियों ने किसानों के फसलों को पहुंचाया नुकसान

इसके बाद टिड्डी दल जय सिंहपुरा खोर इलाके में पहुंचा. जहां पर किसानों के खेतों में फसलों पर हमला कर दिया. भारी संख्या में टिड्डी दल को देखकर किसान सकते में आ गए. कुछ समझ में आता तब तक तो टिड्डियों ने काफी नुकसान कर दिया था. जिस पेड़ पर टिड्डी दल बैठा, उसको पूरी तरह से चटकर दिया. कड़ी मशक्कत के बाद किसानों ने अपने-अपने खेतों से टिड्डियों को भगाया.

इसी तरह टिड्डी दल आमेर के आसपास के इलाकों में ही घूमता रहा. जिससे क्षेत्र के किसानों में काफी डर का माहौल बन गया. क्योंकि किसानों के खेतों में तैयार फसलें होने से नुकसान का भी डर सताने लगा. हालांकि शाम तक टिड्डी दल आमेर के आसपास के इलाकों से निकलकर जमवारामगढ़ की तरफ आगे निकल गया.

जयपुर के कई इलाकों में टिड्डी अटैक

पढ़ेंःकोरोना से सबक लेकर भारतीय चिकित्सा पद्धति को आगे बढ़ाने के लिए काम करेगी राजस्थान सरकार

वन विभाग के कर्मचारी शिव किशोर ने बताया कि मनसा माता नर्सरी में अपनी ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान अचानक टिड्डी दल नर्सरी में पहुंचा और पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचा दिया, लेकिन टिड्डियों को भगाने के लिए घास- फूस का कचरा जलाकर धुआ फैलाया. जिससे टिड्डी उड़कर चली गई और ज्यादा नुकसान होने से बच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details