जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को आयोजित होने वाली लाइब्रेरियन भर्ती ग्रेड तृतीय की परीक्षा को बोर्ड ने रद्द कर दिया है. चयन बोर्ड के अध्यक्ष बीएल जाटावत ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी. वहीं नए परीक्षा तिथि को जल्द जारी किया जाएगा. नए साल के पहले ही दिन 55 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों को झटका लगा है.
बता दें कि 700 पदों पर आयोजित हुई लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा में राजधानी जयपुर में कई परीक्षा केंद्रों पर पेपर शुरू होने से दो घंटे पहले ही पेपर लीक हो गया. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कोचिंग संचालक समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया. इसके बाद पूरी रिपोर्ट बनाकर चयन बोर्ड को भिजवाई और चयन बोर्ड ने रिपोर्ट की जांच पड़ताल के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया.