जयपुर. राजधानी के IIMHR विश्वविद्यालय (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैल्थ मैनेजमेंट रिसर्च) में बुधवार से 2 दिवसीय लीडरशिप पर सत्र का शुभारंभ हुआ. एजुकेशनल एडवोकेट डॉ अमित गोस्वामी ने बताया कि डिजिटल तकनीकी और क्लाउड, बिग डाटा, मशीन लर्निंग, फुल स्टेक, साइबर सिक्योरिटी, डिजिटल मार्केटिंग और अन्य अनुप्रयोगों में कौशल प्राप्त करने से जॉब मार्केट का विस्तार हुआ है.
गोस्वामी ने लीडरशिप प्रोग्राम डेवलपमेंट के महत्व के बारे में विस्तार से बताया कि कैसे नए तकनीकी विकासों ने आईटी क्षेत्र में अच्छी खासी वेतन वाली नौकरियों के द्वार खुले हैं. उन्होंने कहा कि नौकरियों के मामले में निचले स्तर में कमी आई है और यह सभी तकनीकी विकास के कारण है, लेकिन उच्चतर नौकरियां का सृजन कर रही है.