जयपुर.अभ्यार्थियों के लंबे इंतजार के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लिपिक ग्रेड द्वितीय, कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2018 में चयनित 36 हजार अभ्यार्थियों का टाइपिंग टेस्ट का इंतजार खत्म हुआ. चयन बोर्ड ने दूसरे चरण की टंकण और दक्षता की परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. दूसरे चरण की परीक्षा 3 सितंबर से 6 सितंबर तक कंप्यूटर पर हिंदी और अंग्रेजी में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी.
बोर्ड ने 16 अप्रैल 2018 को जारी विज्ञप्ति में निर्देशित किया था कि अभ्यार्थी टंकण और दक्षता परीक्षा के लिए स्वयं का कंप्यूटर लाए, लेकिन बोर्ड ने अभ्यार्थियों को राहत देते हुए नया आदेश जारी किया है कि परीक्षा में अभ्यार्थियों को बोर्ड द्वारा ही कंप्यूटर उपलब्ध करवाया जाएगा. बोर्ड ने इसको लेकर श्रेणीवार शुल्क तय किया है. जिसको अभ्यार्थी अपनी एसएसओ आईडी पर उपलब्ध लिपिक ग्रेड द्वितीय कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2018 के एडमिट कार्ड सेक्शन पर जाकर ऑनलाइन जमा करवा सकता है. शुल्क जमा नहीं कराने की स्थिति में अभ्यर्थी अपना ई प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर सकेंगे.