राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2018 के टाइपिंग टेस्ट की तिथि जारी, जानें - राजस्थान

कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2018 की परीक्षा पिछले साल अगस्त सितंबर में 12456 पदों पर आयोजित की गई थी. जिसके बाद अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने दूसरे चरण की टंकण और दक्षता की परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा 3 सितंबर से 6 सितंबर को आयोजित होगी.

कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2018 के टाइपिंग की टेस्ट की तिथि जारी

By

Published : Jul 23, 2019, 9:29 PM IST

जयपुर.अभ्यार्थियों के लंबे इंतजार के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लिपिक ग्रेड द्वितीय, कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2018 में चयनित 36 हजार अभ्यार्थियों का टाइपिंग टेस्ट का इंतजार खत्म हुआ. चयन बोर्ड ने दूसरे चरण की टंकण और दक्षता की परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. दूसरे चरण की परीक्षा 3 सितंबर से 6 सितंबर तक कंप्यूटर पर हिंदी और अंग्रेजी में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी.

कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2018 के टाइपिंग की टेस्ट की तिथि जारी

बोर्ड ने 16 अप्रैल 2018 को जारी विज्ञप्ति में निर्देशित किया था कि अभ्यार्थी टंकण और दक्षता परीक्षा के लिए स्वयं का कंप्यूटर लाए, लेकिन बोर्ड ने अभ्यार्थियों को राहत देते हुए नया आदेश जारी किया है कि परीक्षा में अभ्यार्थियों को बोर्ड द्वारा ही कंप्यूटर उपलब्ध करवाया जाएगा. बोर्ड ने इसको लेकर श्रेणीवार शुल्क तय किया है. जिसको अभ्यार्थी अपनी एसएसओ आईडी पर उपलब्ध लिपिक ग्रेड द्वितीय कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2018 के एडमिट कार्ड सेक्शन पर जाकर ऑनलाइन जमा करवा सकता है. शुल्क जमा नहीं कराने की स्थिति में अभ्यर्थी अपना ई प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर सकेंगे.

ये है श्रेणीवार शुल्क

  • सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी व अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 450 रुपए का शुल्क.
  • राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के अभ्यार्थी के लिए 350 रुपए का शुल्क.
  • राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपए का शुल्क रहेगा.

बोर्ड ने लिपिक ग्रेड द्वितीय कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2018 की परीक्षा पिछले साल अगस्त सितंबर में 12456 पदों पर परीक्षा का आयोजन किया था. भर्ती के लिए 13 लाख से अधिक अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था. जिसमें से 8 लाख 10 हजार अभ्यार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे. बोर्ड ने 7 मार्च को एलडीसी भर्ती का परिणाम जारी किया था. जिसमें 36 हजार से अधिक अभ्यार्थीयों का अस्थायी रूप से सफल घोषित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details