जयपुर.देश के जाने-माने न्यूरोलॉजिस्ट और पद्मश्री सम्मान से सम्मानित डॉक्टर अशोक पनगढ़िया के निधन के बाद उनके परिजनों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी. पनगढ़िया का अंतिम संस्कार आदर्श नगर स्थित मोक्ष धाम में किया गया. कोविड- 19 संक्रमित होने के बाद उन्हें 25 अप्रैल को जयपुर के इएचसीसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां तकरीबन एक महीने से अधिक उनका इलाज चला. ऐसे में पनगढ़िया कोविड- 19 संक्रमण से तो ठीक हो गए, लेकिन पोस्ट कोविड समस्या के चलते उनका निधन हो गया.
यह भी पढ़ें:नहीं रहे जाने माने न्यूरोलॉजिस्ट अशोक पानगड़िया, PM Modi ने फोन कर ली थी स्वास्थ्य की जानकारी
करीब एक महीने से भी अधिक समय से उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया था. जहां चिकित्सकों की देखरेख में एक आईसीयू सेटअप घर पर ही तैयार किया गया. लेकिन चिकित्सकों के काफी प्रयासों के बाद भी डॉक्टर अशोक पनगढ़िया को नहीं बचाया जा सका. डॉक्टर पनगढ़िया की शव यात्रा घर से निकाली गई और आदर्श नगर स्थित मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
डॉक्टर अशोक पनगढ़िया की अंतिम विदाई... इस दौरान उनके परिजनों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी. कोविड- 19 संक्रमण की चपेट में आने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी. उनके निधन के बाद प्रदेश की राजनीतिक हस्तियों ने दी डॉक्टर पनगढ़िया को श्रद्धांजलि दी. वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई चिकित्सकों ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
यह भी पढ़ें:अनसुने किस्से : जब राजेश पायलट ने दिखाए थे बागी तेवर, सकते में आ गई थी पूरी कांग्रेस
कई सम्मान किए थे अर्जित
डॉक्टर अशोक पनगढ़िया देश के जाने-माने न्यूरोलॉजिस्ट थे. इसी के साथ पद्मश्री समेत उन्हें कई अवार्ड भी हासिल थे, जिसके चलते उन्होंने देश दुनिया में देश और जयपुर का नाम रोशन किया था. डॉक्टर अशोक पनगढ़िया केंद्र की मेडिकल क्षेत्र की हाई लेवल काउंसिल में शामिल थे तो वही सेंट्रल काउंसिल फॉर हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर में भी उनको स्थान दिया गया था. इसके अलावा पनगढ़िया को पद्मश्री, डॉक्टर बीसी राय, डॉक्टर ऑफ साइंस समेत कई जाने-माने अवार्ड हासिल थे. वहीं पनगढ़िया राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर भी रह चुके थे और राजस्थान सरकार के प्लानिंग बोर्ड में मेंबर भी थे.