राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः कपड़े की दुकान में चोरी का पर्दाफाश, मालिक का बेटा ही निकला मास्टरमाइंड

राजधानी की आमेर थाना पुलिस ने एक बड़ी चोरी के मामले में सफलता हासिल की है. इस कार्रवाई में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए हुए डेढ़ लाख रुपए के कपड़े बरामद किए है.

Jaipur news, जयपुर की खबर

By

Published : Nov 25, 2019, 9:53 PM IST

जयपुर. राजधानी की आमेर थाना पुलिस ने चिंता हरण हनुमान मंदिर के पास एक कपड़े की दुकान में हुई लाखों की चोरी के मामले का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में पुलिस के हाथ 3 आरोपी लगे है. जिनके पास से चोरी किए गए डेढ़ लाख रुपए के कपड़े बरामद किए गए है. इस चोरी की खास बात ये रही कि दुकान के मालिक का बेटा ही मास्टरमांइड निकला, जिसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था.

दुकान में हुई चोरी के मामले का बड़ा खुलासा

बता दें कि 22 नवंबर की रात चोरों ने छत का जाल हटाकर और ताले-तोड़कर दुकान में रखे डेढ़ लाख रुपए के कपड़े चोरी कर लिए थे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन कर तीन शातिर नकबजनों आमेर निवासी अंकित महावर, ऋतिक सैनी और सन्नी गहलोत को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सबसे पहले रविवार को अंकित और ऋतिक को गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ में तीसरे आरोपी की जानकारी हाथ लगी और सोमवार को तीसरे आरोपी सन्नी गहलोत को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें- जयपुरः जनसुनवाई में नौकरी मांगने गए बेरोजगारों को मिली पुलिस की लाठियां

जांच अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार, एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता, एसीपी आमेर बृजेंद्र सिंह भाटी के निर्देशन में आमेर एसएचओ राजेंद्र सिंह चारण, एएसआई मुकेश कुमार, कांस्टेबल उमेश कुमार, कोमल सिंह, गंगाधर और प्रदीप कुमार ने वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और घटनास्थल पर जाकर कई साक्ष्य जुटाए. जिनके आधार पर तीनों को आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details