जयपुर.टोंक रोड पर सवाई मानसिंह स्कूल के पास बेसमेंट की खुदाई के दौरान मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई. बेसमेंट खुदाई के दौरान अचानक हुई घटना में काम कर रहे मजदूर मलबे के नीचे दब गए. जिसके बाद पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम को सूचना दी गई. सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर मलबे में दबे मजदूरों को निकालने का प्रयास किया.
पढे़ं:एसीबी की कार्रवाई, सहायक अभियंता 11 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन की सहायता से मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं घायल हुए मजदूरों को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एक नकबजन गिरफ्तार, सोने-चांदी के जेवरात बरामद
कानोता थाना पुलिस ने एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों को मद्देनजर रखते हुए अपराध की रोकथाम और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी आसिफ उर्फ अस्सु को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने घरों में चोरी की वारदातें करना और रात को जयंती नगर बगराना आगरा रोड पर एक मकान से 3 मोबाइल, सोने चांदी के जेवरात और नगदी चोरी करना स्वीकार किया.
आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा. आरोपी के खिलाफ पहले से ही कानोता और ट्रांसपोर्ट नगर थाने में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में केस दर्ज है. आरोपी स्मैक पीने का आदी है, जो नशे के लिए सूने मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. आरोपी से पूछताछ में कई और वारदातों के खुलासे होने की संभावना है.