जयपुर. सांसद किरोड़ी लाल मीणा के आने की पुलिस को सूचना नहीं थी. अचानक पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि अव्यवस्था नहीं चले. कमिश्नर कार्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. इस दौरान पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव मौजूद नहीं थे. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा से मुलाकात कर महिला अपराधों के संबंध में ज्ञापन सौंपा. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने महिलाओं से संबंधित दो मामलों को लेकर एडिशन पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है.
सांसद ने बताया कि दो मामलों को लेकर ज्ञापन दिया गया है. पहला मामला जयपुर के ब्रह्मपुरी थाने का है, जहां पर एक युवती का अपहरण अपहरण किया गया और डेढ़ महीने तक उसके साथ दुष्कर्म किया गया. राज्य से बाहर भी भेज दिया गया. युवती के पुलिस द्वारा 164 के बयान दबाव में करवाए गए हैं. युवती अपने 164 के बयान दोबारा देना चाहती है. इस मामले को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने भरोसा दिया है कि युवती के बयान कोर्ट में दोबारा करवाए जाएंगे और बयान के अनुसार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.