राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

थानागाजी दुष्कर्म मामले में किरोड़ी मीणा अपने समर्थकों के साथ उतरे सड़कों पर, सीबीआई जांच की मांग - विरोध में रैली

अलवर के थानागाजी दुष्कर्म मामले पर सियासत तेज हो गई है. इसको लेकर भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर में विरोध रैली निकाली. और राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

विरोध रैली निकाली

By

Published : May 8, 2019, 4:55 PM IST

जयपुर. अलवर के थानागाजी में पति को बंधक बनाकर पत्नी के साथ दुष्कर्म के मामले पर सियासत तेज हो गई है. इस मामले को लेकर बुधवार को भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर में अपने आवास से लेकर सिविल लाइंस फाटक तक विरोध रैली निकाली. और राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

किरोड़ी लाल मीणा ने ज्ञापन के जरिए पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का आर्थिक पैकेज देने, मामले की सीबीआई से जांच कराने, थानागाजी पुलिस थाने द्वारा मामले में लापरवाही बरतने को लेकर सभी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने के साथ ही मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की. इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा विधायक दल के उपनेता राजेंद्र राठौड़ के साथ ही बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए.

थानागाजी दुष्कर्म मामले में किरोड़ी मीणा और समर्थक उतरे सड़कों पर, सीबीआई जांच की मांग

रैली में विरोध स्वरुप आरोपी का पुतला फांसी पर चढ़ाकर सिविल लाइंस तक लेकर गए. हालांकि इस दौरान सिविल लाइंस फाटक पर ही प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोक लिया. इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा और राजेंद्र सिंह राठौड़ सहित कुछ प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन पहुंचकर अपना ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details