जयपुर.कोविड-19 महामारी के बाद प्रदेश में एक बार फिर से अनुदान से जुड़ी मुहिम शुरू हो चुकी है. इसके तहत 35 साल की किरण ने ब्रेन डेड होने के बाद 4 लोगों को नई जिंदगी दी है. इसके तहत किरण के लिवर और किडनी SMS अस्पताल में ट्रांसप्लांट किए जाएंगे. वहीं हार्ट ट्रांसप्लांट जयपुर के ईएचसीसी अस्पताल में होगा.
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में ब्रेन डेड से जुड़ा एक मामला सामने आया था. बताया जा रहा है कि 35 साल की किरण को गंभीर अवस्था में सवाई मानसिंह अस्पताल में लाया गया था, जहां उसे चिकित्सकों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया. ऐसे में चिकित्सकों ने किरण के परिजनों की काउंसलिंग की. जिसके बाद परिजनों ने अंगदान की सहमति प्रदान की और जिसके तहत किरण के किडनी और लीवर का ट्रांसप्लांट SMS में किया जा रहा है.