राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ब्रेन डेड होने पर किरण ने 4 मरीजों को दी नई जिंदगी, SMS अस्पताल में किया ऑर्गन डोनेट

जिंदगी के बाद भी हम कई लोगों की जिंदगियों में खुशियां भर सकते हैं. ऐसा ही कर दिखाया है 35 साल की किरण ने, जिनके ब्रेन डेड होने पर ऑर्गन डोनेशन के कारण 4 लोगों की जिंदगी मिली है.

Jaipur SMS hospital, जयपुर न्यूज
SMS अस्पताल में किरण ने डोनेट किया अंग

By

Published : Jan 29, 2021, 12:21 PM IST

जयपुर.कोविड-19 महामारी के बाद प्रदेश में एक बार फिर से अनुदान से जुड़ी मुहिम शुरू हो चुकी है. इसके तहत 35 साल की किरण ने ब्रेन डेड होने के बाद 4 लोगों को नई जिंदगी दी है. इसके तहत किरण के लिवर और किडनी SMS अस्पताल में ट्रांसप्लांट किए जाएंगे. वहीं हार्ट ट्रांसप्लांट जयपुर के ईएचसीसी अस्पताल में होगा.

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में ब्रेन डेड से जुड़ा एक मामला सामने आया था. बताया जा रहा है कि 35 साल की किरण को गंभीर अवस्था में सवाई मानसिंह अस्पताल में लाया गया था, जहां उसे चिकित्सकों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया. ऐसे में चिकित्सकों ने किरण के परिजनों की काउंसलिंग की. जिसके बाद परिजनों ने अंगदान की सहमति प्रदान की और जिसके तहत किरण के किडनी और लीवर का ट्रांसप्लांट SMS में किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें.दो पाक विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता, सिटीजनशिप मिलने को बताया- जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि

बता दें कि 2 मरीजों को किडनी और एक जरूरतमंद मरीज को लीवर ट्रांसप्लांट किया जाएगा. इसके अलावा किरण का हार्ट जयपुर के ईएचसीसी अस्पताल में जरूरतमंद मरीज को लगाया गया है. ऐसे में मरने के बाद भी किरण ने चार लोगों को अपने अंगों से नई जिंदगी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details