जयपुर. बुधवार को देशभर में करवा चौथ का पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान सुहागन महिलाओं ने चौथ माता की कथा सुनकर शुभ मुहूर्त में चांद का दीदार कर व्रत का पारण किया. साथ ही अपने पति की दीर्घायु के लिए मंगल कामना की.
भारतीय संस्कृति में तीज-त्यौहार और पर्व की परंपराओं को महिलाएं आज भी पीढ़ी दर पीढ़ी संयोज हुए हैं. इन्हीं में से एक करवा चौथ व्रत बुधवार को घर-घर में विघ्न विनायक गजानंद और शक्ति रूपा सौभाग्य दायिनी चौथ माता की पूजा के साथ मनाया गया. पूरे दिन उपवास रखने वाली महिलाओं ने शाम को पूजा अर्चना कर चौथ माता से जुड़ी कहानी सुनने के बाद जल ग्रहण किया. माना जाता है कि करवा चौथ की कथा सुनने से विवाहित महिलाओं का सुहाग बना रहता है.