राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दीपावली पर व्यापारियों को सामूहिक रोशनी के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए प्रदेश सरकार : कालीचरण सराफ

बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ ने व्यापारियों को दीपावली पर्व पर सामूहिक सजावट के लिए सरकार से निशुल्क बिजली देने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भी लिखा है.

BJP MLA Kalicharan Saraf, power free on Diwali
काली चरण सराफ ने की व्यापारियों के लिए मुफ्त बिजली की मांग

By

Published : Nov 5, 2020, 7:32 PM IST

जयपुर.कोरोना महामारी के दौरान आ रहे दीपावली पर्व पर व्यापारियों को सामूहिक सजावट के लिए बिजली निशुल्क देने की मांग भी अब उठने लगी है. ये मांग भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने की है. इस संबंध में कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भी लिखा है.

मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कालीचरण सराफ ने लिखा कि कोरोना के कारण 3 माह तक व्यापार धंधे बंद रहे, जिससे व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. लॉकडाउन के बाद व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानें खुलने के बाद एक ओर जहां व्यापार सामान्य परिस्थितियों के अनुरूप गति नहीं पकड़ पाया.

वहीं परिवार खर्च, कर्मचारियों की सैलरी, भारी बिजली बिलों, स्कूल फीस आदि के अतिरिक्त बोझ से व्यापारियों की आर्थिक रूप से कमर टूट चुकी है, लेकिन इसके बावजूद जयपुर के व्यापारी अपनी सांस्कृतिक, धार्मिक दीपावली के त्यौहार हर्षोल्लास के साथ बाजारों में सामूहिक रोशनी करना चाहते हैं.

पढ़ें-कोटा दक्षिण नगर निगम से बीजेपी के विवेक राजवंशी ने मेयर पद के लिए भरा नामांकन

कालीचरण सराफ ने कहा कि जयपुर में दीपावली के दौरान होने वाले सामूहिक सजावट को देखने के लिए देशी-विदेशी सैलानी भी आते हैं. ऐसे में सरकार को चाहिए कि व्यापारियों को जो अब तक इस दौरान घरेलू रेट पर बिजली उपलब्ध कराते हैं, लेकिन मौजूदा स्थितियों को देखकर सरकार दीपोत्सव के दौरान सजावट के लिए बिजली पूरी तरह निशुल्क दे, ताकि इस दीपावली पर जयपुर वासियों के साथ इन व्यापारियों का भी उत्साह वर्धन हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details