जयपुर.भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल का एक बड़ा बयान सामने आया है. मेघवाल ने बयान जारी कर कहा कि जिस प्रकार का माहौल सरकार गिराने को लेकर राजस्थान में पिछले 2 महीने से बना हुआ है और हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है, आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. मेघवाल ने इस दौरान विधायक भंवरलाल शर्मा के पूर्व में विधायकों की खरीद-फरोख्त करने के मामलों को लेकर भी कटाक्ष किया.
पढ़ें-वसुंधरा राजे के खिलाफ बेनीवाल के Tweet पर भड़के भाजपा नेता, नड्डा, पूनिया और कटारिया ने दी नसीहत
कैलाश मेघवाल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि राजस्थान में आजादी के बाद सरकारी कई बार बदली भी है और विधानसभा के अंदर भी जमकर पक्ष-विपक्ष के बीच गरमा गरमी का माहौल भी रहा है और कई आरोप-प्रत्यारोप भी लगे. उन्होंने कहा कि मोहनलाल सुखाड़िया और भैरों सिंह शेखावत से लेकर अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे, सभी के समय काफी बहस हुई. लेकिन सत्ताधारी पार्टियों ने विपक्षी पार्टियों से मिलकर सरकार गिराने का षड्यंत्र जो आज हो रहा है, ऐसा कभी नहीं देखा.