जयपुर.देशभर में कोरोना ने कारोबार समेत यातायात सेवाओं पर भी प्रभाव डाला है. कोरोना के चलते ट्रांसपोर्टेशन पर भी काफी बुरा असर पड़ा है. ऐसे में परिवहन विभाग को इस वित्तीय वर्ष का टारगेट भी जारी कर दिया गया है.
लॉकडाउन के बाद से ही आरटीओ ऑफिस में वीआईपी नंबरों को लेकर बोली नहीं लग पा रही थी. आमजन भी इसमें रुचि नहीं दिखा रहे थे. लेकिन बुधवार को लंबे समय के बाद झालाना आरटीओ कार्यालय में वीआईपी नंबर को लेकर जमकर बोली लगाई गई.
तकरीबन 8 महीने पहले तत्कालीन आयुक्त राजेश यादव के रहते हुए, वीआईपी नंबरों के दामों को बढ़ाकर 600 सीसी वाहनों तक के लिए महंगा कर दिया था. जिसके बाद आवेदकों में रुचि नहीं दिखाई दे रही थी. उसके बाद अब कुछ समय से लॉकडाउन के चलते भी आवेदक नहीं आ पा रहे थे. लेकिन झालाना आरटीओ कार्यालय में वीआईपी नंबर लेने के लिए भीड़ लग रही है.
ऐसे में वीआईपी नंबरों की बोली के चलते 62 वाहन मालिकों ने इच्छित नंबरों के लिए बोली लगाई जिसके बाद परिवहन विभाग को करीब राजधानी जयपुर झालाना आरटीओ कार्यालय से 18,08,500 का राजस्व प्राप्त हुआ है.