राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JEE-NEET परीक्षार्थियों को Admit Card से मिलेगा प्रवेश, अनरिजर्व्ड टिकट भी देगा रेलवे - गाड़ी संख्या 02467

जेईई और नीट परीक्षार्थियों को परीक्षा में सहूलियत देने के लिए रेलवे ने उत्तर पश्चिम रेलवे सहित देशभर में एग्जाम स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस बीच परीक्षार्थियों को राहत देने के लिए रेलवे अनरिजर्व्ड टिकट भी जारी करने वाला है. ऐसे में परीक्षार्थी अनरिजर्व्ड टिकट भी ले सकेंगे.

jaipur news, जयपुर समाचार
परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड से मिलेगा ट्रेन में प्रवेश

By

Published : Sep 3, 2020, 7:22 PM IST

जयपुर.जेईई और नीट परीक्षार्थियों को परीक्षा में सहूलियत देने के लिए रेलवे ने उत्तर पश्चिम रेलवे सहित देशभर में एग्जाम स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. नीट के लिए 15 लाख और जेईई मेंस के लिए करीब साढे आठ लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. इनमें से करीब 50 हजार से अधिक परीक्षार्थियों का सेंटर राजस्थान के अलग-अलग शहरों में आया है.

परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड से मिलेगा ट्रेन में प्रवेश

इसके लिए राज्य सरकार ने परीक्षार्थियों को सहूलियत देने और परीक्षा को सफल बनाने के लिए रेलवे से ट्रेनें चलाने का अनुरोध किया. जिसके तहत जयपुर से बीकानेर और उदयपुर के बीच परीक्षा वाले दिनों में रोजाना स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी. इन ट्रेनों में परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड यानी एग्जाम आईडी दिखाकर ही प्रवेश मिलेगा. इसके साथ ही रेलवे द्वारा ट्रेनों के अनरिजर्व्ड टिकट भी जारी किए जाएंगे.

पढ़ें-JEE-Mains और NEET परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन

इसके लिए रेलवे बीच के स्टेशनों पर टिकट काउंटर भी खोलेगी. छात्रों को टिकट काउंटर पर टिकट लेने के लिए और ट्रेन के अंदर सफर करने के लिए अपनी एग्जाम आईडी दिखानी होगी, जिसके वे बाद यात्रा कर सकते हैं. हालांकि, ट्रेनों की अनरिजर्व्ड टिकट रेलवे की यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से भी लिया जाएगा.

यह रहेगा जयपुर से जुड़ी एग्जाम स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल

रेलवे के प्रमुख प्रवक्ता शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 02468 जयपुर-बीकानेर एग्जाम स्पेशल 4 से 15 सितंबर तक जयपुर से शाम 5:00 बजे रवाना होकर रात 11:20 बजे बीकानेर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 02467 बीकानेर-जयपुर एग्जाम परीक्षा स्पेशल बीकानेर से सुबह 6:00 बजे रवाना होकर दोपहर 12:20 बजे जयपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन चौमू, सामोद, रींगस, सीकर, फतेहपुर, शेखावटी, चूरू, रतनगढ़ स्टेशन पर रुकेगी.

वहीं, दूसरी ट्रेन गाड़ी संख्या 02991 उदयपुर-जयपुर एग्जाम स्पेशल ट्रेन जयपुर से सुबह 6:00 बजे रवाना होकर दोपहर 1:30 बजे जयपुर पहुंचेगी. वापसी में जयपुर-उदयपुर एग्जाम स्पेशल रेल सेवा जयपुर से दोपहर 2:00 बजे रवाना होकर रात को 9:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन राणाप्रताप नगर, मावली, फतेहनगर, कपासन, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, मांडलगढ़, गुलाबपुरा, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details