जयपुर. लॉकडाउन के बाद जेडीए की ओर से कार्रवाई लगातार जारी है. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए गुड़ाचक बस्ती में करीब 18 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया है. इसके साथ ही जयपुर के महेश नगर ए ब्लॉक, अजमेर रोड डीसीएम, वीर विहार कॉलोनी में सड़क सीमा में किए गए स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण भी हटाए गए हैं.
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि, जोन 13 में गुड़ाचक बस्सी में तीन अलग-अलग स्थानों पर निजी खातेदारी की करीब 18 बीघा भूमि पर गोवर्धन वाटिका, श्याम सरोवर और एक अज्ञात नाम से अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी. कॉलोनी बसाने के लिए जेडीए की अनुमति भी नहीं ली गई. अवैध कॉलोनी बसाने के लिए जेडीए की बिना अनुमति के ग्रेवल सड़के, करीब 25 बाउंड्री वॉल और अन्य निर्माण कर लिए गए थे. जिन्हें जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया है.