राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आवंटन शर्तों के उल्लंघन पर जेडीए ने जयपुर स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग को किया सीज

आवंटन की शर्तों के उल्लंघन पर जेडीए ने जयपुर स्टॉक एक्सचेंज के दफ्तर की बिल्डिंग सीज कर दी है. रीब 29 साल पहले जेडीए ने ये जमीन आवंटित की थी. यहां अवैध तरीके 300 से ज्यादा ऑफिस बनाए गए थे.

जयपुर स्टॉक एक्सचेंज, जेडीए, आवंटन शर्त ,Jaipur Stock Exchange, JDA,  allotment condition, SEBI,  Jaipur News
जेडीए ने जयपुर स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग को किया सीज

By

Published : Jun 16, 2021, 9:12 PM IST

जयपुर. जेडीए की जिस जमीन पर जयपुर स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (Jaipur Stock Exchange Limited) का कार्यालय संचालित था, उसे आवंटन की शर्तों का उल्लंघन करने पर जेडीए ने वापस ले लिया है. करीब 29 साल पहले जेडीए ने ये जमीन आवंटित की थी. 5 साल पहले जयपुर स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड का ऑफिस बंद हो गया था. इसके बाद यहां गैरकानूनी तरीके से ऑफिस बनाकर बेचे गए. इन पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को कार्यालय सील कर दिया गया और जेडीए संपत्ति का बोर्ड लगा दिया गया.

साल 1992 में जेडीए ने रियायती दर पर 12 हज़ार 460 वर्ग मीटर जमीन जयपुर स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड को आवंटित की थी. इस जमीन पर 5 मंजिला इमारत बनाई गई थी, जिसमें 300 से ज्यादा ऑफिस बनाए गए हैं. फिलहाल 50 फीसदी ऑफिस खाली पड़े हैं. जबकि कंपनी मैनेजमेंट ने इनमें से कुछ ऑफिस को रजिस्ट्री के जरिए बेच भी दिया है. यहां चलने वाले अधिकतर दफ्तर शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वाले ब्रोकर, फाइनेंस सेक्टर और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के हैं.

पढ़ें:10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए CGST इंस्पेक्टर गिरफ्तार, अधीक्षक की भूमिका संदिग्ध

जेडीए ने कार्रवाई करते हुए इस 5 मंजिला जमीन को सीज कर दिया है. जानकारी के मुताबिक एसईबीआई (SEBI) ने रीजनल स्टॉक एक्सचेंज को बंद कर दिया. इसके अलावा मैनेजमेंट ने जेडीए और सरकार की अनुमति के बिना यहां बने ऑफिस को बेच दिया जो आवंटन की शर्तों के खिलाफ था. इसी आधार पर यहां ऑफिस सील करते हुए उसका कब्जा लिया गया. हालांकि यहां बने एक निजी बैंक के ऑफिस एरिया को छोड़ते हुए पूरी बिल्डिंग को सीज किया गया है. वहीं जिन लोगों ने जयपुर स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के मैनेजमेंट को पूरा पैसा देकर रजिस्ट्री करवाकर ऑफिस खरीदा, उन्होंने इस कार्रवाई का विरोध भी किया.

वहीं जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को जोन 12 में 60 फीट सेक्टर रोड सीमा में आ रहे अतिक्रमण को ध्वस्त किया. इसके अलावा जोन 12 और जोन 6 में उच्च न्यायालय के आदेश सुओमोटो के तहत 3 कॉलोनियों की रोड सीमाओं में आ रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर, सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details