राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Tulip Internship Program : ट्यूलिप इंटर्नशिप प्रोग्राम में देशभर में जयपुर अव्वल

द अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम यानी ट्यूलिप (Tulip Internship Program) में जयपुर ने 100 स्मार्ट शहरों में पहला स्थान हासिल किया है. सर्वाधिक इंटर्नशिप प्रदान करने में जयपुर ने सलेम और जबलपुर को पीछे छोड़ प्रथम स्थान प्राप्त किया है. अब तक 119 छात्रों ने कई क्षेत्रों में अपनी इंटर्नशिप जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साथ पूरी की है.

Tulip Internship Program
ट्यूलिप इंटर्नशिप प्रोग्राम में देशभर में जयपुर अव्वल

By

Published : Jan 1, 2022, 8:52 AM IST

जयपुर. द अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम यानी ट्यूलिप (Tulip Internship Program) में जयपुर ने 100 स्मार्ट शहरों में पहला स्थान हासिल किया है. सर्वाधिक इंटर्नशिप प्रदान करने में जयपुर ने सलेम और जबलपुर को पीछे छोड़ प्रथम स्थान प्राप्त किया है. अब तक 119 छात्रों ने कई क्षेत्रों में अपनी इंटर्नशिप जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साथ पूरी की है.

4 जून 2020 को आवास मंत्रालय की ओर से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के सहयोग से देशभर के स्नातकों और इंजीनियरों के लिए इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए ट्यूलिप योजना शुरू की गई थी. जयपुर स्मार्ट सिटी विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों को नया अनुभव देने के लिए मिशन से जुड़ी और विभिन्न पदों की वैकेंसी निकाली गई. जिसमें शहरी नियोजन, शहरी डिजाइन, इंजीनियरिंग की विभिन्न शाखाओं, सूचना और प्रौद्योगिकी, गतिशीलता, वित्त, सामाजिक क्षेत्र और पर्यावरणीय मुद्दे शामिल हैं.

पढ़ें- अंतिम चरण में पहुंचा Udaipur Smart City का कार्य, 2022 तक पूरे हो जाएंगे सभी काम

अब तक 119 छात्रों ने कई क्षेत्रों में अपनी इंटर्नशिप जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साथ पूरी की है. जिसके आधार पर इसे जयपुर को 100 स्मार्ट शहरों में पहला स्थान मिला है. वर्तमान समय में 15 इंटर्नशिप जारी हैं, और नए इंटर्न शामिल होने के साथ डेटा अपडेट होता रहता है. कार्यक्रम के आखिर में, सभी इंटर्न को प्रशंसा प्रमाण पत्र और शहरी शासन में समृद्ध अनुभव दिया जाता है. जो उन्हें उनके भविष्य के उपक्रमों में काफ़ी मददगार रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details