जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया, कि गाड़ी संख्या 09715 जयपुर- रेणिगुंटा स्पेशल रेलसेवा 3 जनवरी से 31 जनवरी तक जयपुर से शुक्रवार को 21:40 बजे रवाना होकर रविवार को 13:35 बजे रेणिगुंटा पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09716 रेणिगुंटा -जयपुर स्पेशल रेलसेवा 6 जनवरी से 3 फरवरी तक रेणिगुंटा से सोमवार को 20:30 बजे रवाना होकर बुधवार को 12:20 बजे जयपुर पहुंचेगी.
स्पेशल रेलसेवा में 2 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 7 द्वितीय शयनयान, 3 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होंगे. सर्दियों के सीजन में रेलवे में यात्री भार लगातार बढ़ता जा रहा है. रेलवे सबसे सुगम और सस्ता साधन माना जाता है. जिसके चलते यात्री ज्यादातर ट्रेनों में ही यात्रा करना पसंद करते हैं.