जयपुर. प्रदेश से मानसून अब विदाई ले चुका है और हल्की सर्दी के मौसम की शुरुआत भी हो चुकी है. लेकिन प्रदेश भर में अभी दिन के तापमान को देखते हुए ऐसा लग ही नहीं रहा की सर्दी के मौसम की शुरुआत हुई है. आपको बता दें कि सर्दी के मौसम की शुरुआत होती ही प्रदेश भर का तापमान 30 डिग्री के नीचे आ जाता है. शरद पूर्णिमा के साथ ही सर्दी के मौसम की भी शुरुआत हो चुकी थी.
लेकिन प्रदेश में दिन का तापमान 35 डिग्री के नीचे आने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के एक दर्जन से अधिक शहरों का तापमान अभी भी 35 से 38 डिग्री के बीच मे ही बना हुआ है. वहीं राजधनी का तापमान 35.2 डिग्री है. आपको बता दें कि प्रदेश का इस समय सबसे गर्म शहर चूरू है. चूरू का तापमान 39.1 डिग्री है तो वहीं दूसरे स्थान पर बीकानेर है.