राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सर्दी के मौसम की शुरुआत में तापमान में नहीं कोई गिरावट, राजधानी में दिन का तापमान 35 डिग्री के पार - जयपुर मौसम की खबर

प्रदेश में मानूसन की विदाई हो चुकी है. सर्दी का मौसम भी दस्तक दे चुका है. लेकिन सूर्य देव के प्रकोप के आगे दिन में सर्दी के मौसम का अहसास ही नहीं होता और दिन का तापमान 35 डिग्री के पार बना रहता है.

Jaipur temperature exceeds 35 degrees, जयपुर का तापमान 35 डिग्री से अधिक, जयपुर मौसम की खबर, jaipur weather news

By

Published : Oct 17, 2019, 12:59 PM IST

जयपुर. प्रदेश से मानसून अब विदाई ले चुका है और हल्की सर्दी के मौसम की शुरुआत भी हो चुकी है. लेकिन प्रदेश भर में अभी दिन के तापमान को देखते हुए ऐसा लग ही नहीं रहा की सर्दी के मौसम की शुरुआत हुई है. आपको बता दें कि सर्दी के मौसम की शुरुआत होती ही प्रदेश भर का तापमान 30 डिग्री के नीचे आ जाता है. शरद पूर्णिमा के साथ ही सर्दी के मौसम की भी शुरुआत हो चुकी थी.

सर्दी के मौसम की शुरुआत में तापमान में नहीं कोई गिरावट

लेकिन प्रदेश में दिन का तापमान 35 डिग्री के नीचे आने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के एक दर्जन से अधिक शहरों का तापमान अभी भी 35 से 38 डिग्री के बीच मे ही बना हुआ है. वहीं राजधनी का तापमान 35.2 डिग्री है. आपको बता दें कि प्रदेश का इस समय सबसे गर्म शहर चूरू है. चूरू का तापमान 39.1 डिग्री है तो वहीं दूसरे स्थान पर बीकानेर है.

पढ़ेंः हां, तो ये रहा आपका अगला सवाल, बताएं - भारत का सबसे स्वच्छ स्टेशन कौनसा है?, शो में पूछा गया सवाल

बीकानेर का तापमान भी 38.4 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार जंहा दिन के तापमान में लगातार उछाल देखने को मिल रही है तो रात को हल्की सर्द हवाएं भी चलने लगती है. इसके साथ ही रात के तापमान1 में 4 से 5 डिग्री तक कि कमी आ जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details